technology

ई-बस डिपो, 4 मार्गों के चौड़ीकरण सहित 7 प्रस्ताव को मिली मंजूरी

Published: January 14, 2026

[Advertisement Space 1]


# ई-बस डिपो, 4 मार्गों के चौड़ीकरण सहित 7 प्रस्ताव को मिली मंजूरी

**Published:** 1/14/2026

**Category:** technology

---

पीएम ई-बस योजना के तहत शहर में आने वाली 100 ई-बस के लिए आखिरकार डिपो के निर्माण की दर और स्थल को स्वीकृति मिल गई है, मंगलवार को महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया। साथ ही शहर के विकास और निर्माण कार्य को लेकर अन्य 6 प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। महापौर टटवाल ने कहा प्रत्येक कार्य की निगरानी और कार्य की प्रगति पर नियमित समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि नागरिकों को होने वाली असुविधा न्यूनतम हो और परियोजनाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी हों। पीएम ई-बस योजना के तहत शहर में ई-बस संचालन के लिए डिपो निर्माण की दर और स्थल स्वीकृति हुई। { मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के अंतर्गत सड़कों के निर्माण व डामरीकरण कार्यों में स्थल परिवर्तन पर अनुशंसा। { हरसिद्धि पाल से रामघाट तक मार्ग चौड़ीकरण और नीलकंठ से महाकाल चौराहा तक चौड़ीकरण की स्वीकृति। { गाड़ी अड्डा चौराहा से ढांचा भवन होते हुए रणकेश्वर महादेव मंदिर तक एमआर 4 मार्ग चौड़ीकरण को स्वीकृति। { सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस भोपाल द्वारा शहर में 5 अत्याधुनिक सार्वजनिक शौचालय कॉम्प्लेक्स का निर्माण।

---

*This article was automatically generated and curated by our AI news platform.*

[Advertisement Space 2]